CG अम्बिकापुर :- नगर वासियों को "बिजली, पानी, सड़क और नाली" ना मिलने के कारण वहां की जनता लगभग 5 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रही, कलेक्टर सरगुजा को बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं.. भारी आक्रोश??

CG अम्बिकापुर :- नगर वासियों को "बिजली, पानी, सड़क और नाली" ना मिलने के कारण वहां की जनता लगभग 5 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रही, कलेक्टर सरगुजा को बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं.. भारी आक्रोश??


@अंबिकापुर//छत्तीसगढ़!!(विनोद कुमार) 

आज "वार्ड क्रमांक 47 श्मशान घाट के पिछे भूमिया पारा" में कई वर्षों से निवासरत नगर वासियों को "बिजली, पानी, सड़क और नाली" ना मिलने के कारण वहां की जनता लगभग 5 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रही थी। कलेक्टर सरगुजा को बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण परेशान एवं शुद्ध होकर जनता ने घड़ी चौक अंबिकापुर में विशाल जन समुदाय के साथ पहुंच कर नगर निगम आयुक्त कार्यालय अंबिकापुर का घेराव किया गया। तथा मांग किया गया कि गंगापुर (वार्ड क्रमांक 45) भुइंयापारा में रह रहे निवासियों को तत्काल बुनियादी सुविधाओं का लाभ दिया जाए *सड़क, पानी, नाली और बिजली* नहीं होने के कारण वहां की नागरिकों को अंधेरों में रहना पड़ता है पीने का साफ पानी नहीं होने के कारण खेतों में गड्ढा खोदकर पानी निकाल कर पीना पड़ रहा है नगर निगम क्षेत्र होने के बावजूद नगर निगम के द्वारा पार्षदों के द्वारा आयुक्तों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज नगर वासियों ने दो-तीन घंटे तक चक्का जाम कर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर दरवाजे के पास 3 घंटे तक बैठी रही ।


नगर निगम महापौर के बारे में पूछे जाने पर ऑफिस में बैठे कर्मचारियों ने जानकारी दी कि आयुक्त महोदय किसी काम से रायपुर गए हुए हैं तथा महापौर के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि वह भी किसी काम को लेकर रायपुर गए हुए हैं, जिससे उग्र जनता ने कहा कि जब तक यहां कोई जिम्मेदार ऑफिसर नहीं आता तब तक हम यही बैठेंगे भले रात गुजारना पड़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद जब पता चला कि यहां के *नगर वासियों ने अपने घर को जाने को तैयार नहीं है तुरंत महापौर मजबूरन अपनी गाड़ी में बैठ कर आए और आम नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा* और उन्होंने उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि तमाम सुविधाओं को तत्काल बहाल करने का आश्वासन दिया गया तथा क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए महापौर तत्काल (वार्ड क्रमांक 47) कल दिनांक 3-2- 2023 को 12:00 बजे के करीब जाने को तैयार हैं उनके आशा 10 उनके आश्वासन मिलने पर नगर वासियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर अपने अपने घर को चले गए ।


इस आंदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता- ज्योति चौरसिया, सुरेश राम बुनकर,सुनिता सोन्हा, सर्वेश्र्वरी बागे, अनिता टेकाम,पुजा, अंजलि, और भारी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।।

 

To Top