गुंडरदेही मे आज संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चल रहे धरना स्थल पर अचानक जा पहुंचे।
इस दौरान प्रदर्शन में बैठे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहद खुश हुए
कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, रिक्त पद पर भर्ती और पदोन्नति, प्राइमरी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक का दर्जा, रिटायरमेंट के बाद पेंशन, बीमा के साथ ही इंटरनेट रिचार्ज की राशि देने सहित छह मांगो को रखा।
जिस पर संसदीय सचिव श्री निषाद उनकी मांगों को राज्य सरकार के बीच रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 सालों में जो विकास हो नहीं पाया। वो सिर्फ चार साल में श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हुआ है। छत्तीसगढ़िया सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को उनका अधिकार मिला है। स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़े-बड़े फैसले लिए गए। अब आप लोगों की मांगों को भी राज्य सरकार के सामने रखा जाएगा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है। मुख्यमंत्री श्री बघेल किसी को निराश नहीं करते। इस दौरान गुंडरदेही के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नुरुल्ला खान, ममता चंद्राकर जनपद सदस्य, रेवाराम सिन्हा, डोमन देशमुख, सागर साहू, रिजवान तिगाला उपस्थित थे।
@सोर्स- सोशल मीडिया