CG सूरजपुर: अवैध कोयले के कारोबार पर शिकंजा, 11 लाख का कोयला पकड़ाया…देंखे

CG सूरजपुर: अवैध कोयले के कारोबार पर शिकंजा, 11 लाख का कोयला पकड़ाया…देंखे

@सूरजपुर//छत्तीसगढ़!!

 कोयले का अवैध काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 11 लाख के कीमत की 100 टन से ज्यादा कोयला जब्त किया.


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी रामकृष्ण साहू के एक्शन के बाद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध कोयला के काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. कोयला कारोबारी में हड़कंप मच गया है.




@सोर्स >सोशल मीडिया

To Top