@नई दिल्ली
अब आधार कार्ड में पता बदलवाना आसान हो गया है। घर के मुखिया की सहमति से आधार में पता अपडेट करा सकेंगे। यूआइडीएआइ के मुताबिक पता बदलवाने के लिए मुखिया का कोई दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इससे मुखिया के साथ आवेदक का रिश्ता पता चलना चाहिए। दस्तावेजों से रिश्ता साफ नहीं होने पर मुखिया का सहमति पत्र देना होगा। आवेदन के बाद 30 दिन में मुखिया को पोर्टल पर रिक्वेस्ट को अप्रूवल देनी होगी। इसके लिए 50 रुपए फीस देनी पड़ेगी।
इन लोगों को फायदा
इस बदलाव का रोजगार के लिए पलायन कर दूसरे शहरों में पहुंचे लोगों को फायदा होगा। ऐसे लोगों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ा है।
@सोर्स - सोसल मीडिया