बैतूल में सोशल मीडिया पर शराब के नशे में धुत टीचर का वीडियो (VIDEO) वायरल हो रहा है। दरअसल, टीचर भैंसदेही के केरपानी गांव में हेड मास्टर हैं। जिसकी शराब की लत से परेशान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।
बैतूल के भैसदेही तहसील के केरपानी गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रमेश उइके का शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और पंचनामा बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह बस स्टैण्ड पर नशे में इतने अधिक धुत्त पड़े थे कि उन्हें स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था। टीचर रमेश उइके मिडिल स्कूल में हेडमास्टर है और चार साल से यहां पदस्थ है। रमेश शराब पीने का आदि है जिससे बच्चे और उनके पालक परेशान हैं। रामेश की हरकतों से स्कूल का स्टाफ भी परेशान है और कई बार उसकी मौखिक शिकायत अधिकारियों से भी की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
@सोर्स - सोसल मीडिया