@बसना। सरायपाली थाना क्षेत्र के एक 42 वर्षीय व्यक्ति की जहर सेवन से मौत होने के बाद भंवरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हें, पुलिस पर आरोप है कि उक्त व्यक्ति को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया जिसकी वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरपुर पुलिस ने मृतक शिवचरण के बेटे गोवर्धन पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी कनकबा पर एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर लेने का मामला दर्ज किया था. मामले में आरोपी गोवर्धन पटेल उम्र 21 वर्ष पर धारा 363 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जाँच के लिए लड़के के पिता शिवचरण को बुलाया, जिसके बाद शिवचरण भंवरपुर चोकी पहुंचा और वहां से वापस घर लौटते समय जहर का सेवन कर लिया जिससे रास्ते में ही उसकी मोत हो गयी.वहीं शिवचरण की मौत के बाद भंवरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं, मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को इसके लिए जिम्मदार बताया जा रहा है. मृतक क परिजनों न बताया कि पुलिस ने लड़की के घरवालों ने मिलकर चोकी में शिवचरण को प्रताड़ित किया, मारपीट किया जानकारी ना होने क बावजूद शिवचरण से उसके बेट के बारे मे जानकारी लेने का प्रयास किया, जबकि उस इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसक बाद शिवचरण ने गाँव के सरपंच को अब नहीं बचूंगा मरूँगा कहकर जानकारी दी, और वापस घर नहीं लोटा. शिवचरण ने रास्ते मे ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जहाँ रास्ते मे एक खेत के पास उसकी बाइक और लाश पड़ी थी. जिसक बाद उसे शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया. हालाकि सरायपाली पुलिस ने शिवचरण की मौत को अज्ञात कारण से जहर सेवन कर मोत होना बताकर मर्ग कायम किया है.
@सोर्स - सोसल मीडिया