@रामगढ़//झारखंड!!
रामगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक पुलिस अधिकारी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह बलात्कार के एक मामले में आरोपी को बचाने के ऐवज में कथित रूप से रिश्वत ले रही थीं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक शादिक अनवर रिजवी ने कहा कि अधिकारी, जो एक महिला थाने की प्रभारी थीं, को कथित रूप से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। एसीबी ने एक बयान में कहा, बलात्कार के मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर आरोपी के परिवार को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने रिश्वत नहीं दी तो उनका घर गिरवा दिया जाएगा।
@सोर्स - सोसल मीडिया