Police Crime :- आरक्षक की पत्नी और बेटी ने किया सुसाइड, जहर खाकर दी जान, आरक्षक पति हिरासत में??

Police Crime :- आरक्षक की पत्नी और बेटी ने किया सुसाइड, जहर खाकर दी जान, आरक्षक पति हिरासत में??

@छिंदवाड़ा//मध्य प्रदेश!! 

छिंदवाड़ा में आबकारी आरक्षक की पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस ने आरक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


मामला छिंदवाड़ा के परासिया का है। यहां पदस्थ आबकारी आरक्षक राजकुमार आयाम की पत्नी ने बीती रात बेटी के साथ जहर खा लिया, जिन्हें आनन-फानन में पड़ोसियों ने स्थानीय अस्पलात ले जाया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पलात रेफर कर दिया गया, जहां उनकी आज मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।


एएसपी संजीव उइके ने बताया कि घरेलू विवाद में आबकारी आरक्षक की पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर सुसाइड किया। आरक्षक राजकुमार रात में ही फरार हो गया था। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top