छत्तीसगढ़ जिला रायगढ़ के युवा पत्रकार जनेश्वर कुर्रे बनाये गये पत्रकार एकता महासंघ संगठन के राष्ट्रीय सचिव.. देंखेll

छत्तीसगढ़ जिला रायगढ़ के युवा पत्रकार जनेश्वर कुर्रे बनाये गये पत्रकार एकता महासंघ संगठन के राष्ट्रीय सचिव.. देंखेll


@रायपुर//छत्तीसगढ़//

पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने छत्तीसगढ़ राज्य से जिला रायगढ़ के युवा पत्रकार जनेश्वर कुर्रे को संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया।

जनेश्वर कुर्रे ने अपने न्यूज़ वेब पोर्टल CG 24 Janata express से अपना पत्रकारिता शुरू किया है जिसके निष्पक्ष खबर को देखते हुए दैनिक राजधानी रिपोर्टर अखबार मे रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ बनाया गया।

जनेश्वर कुर्रे के सत्य के साथ,निष्पक्ष लिखावट से भ्रष्टाचारियों, अत्याचारियों के ऊपर हमेशा गाज गिरता रहता है।

इससे पहले पत्रकार जनेश्वर कुर्रे संगठन में जिलाध्यक्ष,प्रदेश संयोजक रह चुके हैं, संगठन के प्रति लगन व कार्य को देखते हुए अब संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनित किया गया है।


आइए एक नजर संगठन पर डालते हैं-

पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन किन-किन बिंदुओं पर काम करता है :-

(1) पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन एक रजिस्टर्ड संस्था है जो पूरे भारत में कार्य कर रही हैं।

(2) पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन का गठन सामाजिक संगठनों और पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए गठित किया गया है।

(3) इस संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों का उत्थान और पत्रकारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना।

(4) पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है जो भूखे पेट रहकर भी समाज के उत्थान व समाज को मूल धारा से जोड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन ऐसे पत्रकार का साथ देगी। 

( 5) यदि किसी पत्रकार को कोई परेशानी होती है या पत्रकार के साथ कहीं भी प्रदेश में कोई गलत होता है तो संगठन तुरंत के समर्थन में उसकी हर संभव सहायता करेगा। 

( 6) पत्रकार को किसी भी जिले में कानूनी सहायता की जरूरत होगी तो पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन लीगल बिग उस पत्रकार की निःशुल्क सहायता करेगा। 

(7) पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन की योजना है की सभी सदस्य का वार्षिक बीमा कराया जाएगा।

(8) पत्रकार एकता महासंघ राष्ट्र निर्माण व राष्ट् मंथन के लिए सभी पत्रकार साथियों को प्रेरित करेगा।

(9) पत्रकारों के साथ मीडिया हाउस द्वारा किए जा रहे शोषण के लिए पत्रकार एकता महासंघ संघर्ष करेगा और पत्रकारों को न्याय दिलाने का कार्य करेगा। 

(10) आज के समय में सभी पत्रकार फ्री में पत्रकारिता कर रहे हैं पत्रकार एकता महासंघ पत्रकारों की रोजगार हेतु नीति बनाएगा।

To Top