Koriya :- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का पुतला दहन किया गया, और कहा गया - अगर भविष्य में पुन किसी कॉंग्रेसी के लिए अनर्गल बयानबाजी की जाएगी तो युवा कांग्रेस कोरिया के द्वारा उनके निवास का घेराव कर उग्र आंदोलन होगा.. देंखे विडियो

Koriya :- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का पुतला दहन किया गया, और कहा गया - अगर भविष्य में पुन किसी कॉंग्रेसी के लिए अनर्गल बयानबाजी की जाएगी तो युवा कांग्रेस कोरिया के द्वारा उनके निवास का घेराव कर उग्र आंदोलन होगा.. देंखे विडियो

@कोरिया//बैकुंठपुर!! 
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोरिया जिला प्रभारी राहुल जायसवाल, CGPYC के प्रदेश सचिव व जिला सह प्रभारी विष्णु सिंहदेव, प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह "काजु"  के मार्गदर्शन व जिला युवा कांग्रेस कोरिया जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव  के नेतृत्व में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का पुतला दहन युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच किया गया। विडियो _👇👇👇

_पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के द्वारा संसदीय सचिव एवं विधायक माननीया *अंबिका सिंह देव* के संबंध में दिए गए अनर्गल बयान,अशोभनीय शब्द के संबंध में *जिला युवा कांग्रेस कोरिया* के द्वारा पुतला दहन किया गया,जिसमें समस्त युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता की उपस्थिति थी ।_ 

_नोट- अगर भविष्य में पुनः पूर्व मंत्री जी के द्वारा सम्मानिया बैकुंठपुर विधायक जी के संबंध में या जिला कांग्रेस कमेटी के किसी भी सम्मनिय  पदाधिकारियों के संबंध में अनर्गल बयानबाजी की जाएगी तो युवा कांग्रेस कोरिया के द्वारा उनके निवास का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।। जाएगा,कांग्रेस के सम्मान में,युवा कांग्रेस मैदान में_

To Top