शशी रंजन सिंह
सूरजपुर/जरही:--स्वामी विवेकानंद की 160 वी जयंती पर सूरजपुर जिले के कोयलांचल भटगांव क्षेत्र में युवा दिवस पर भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सूरजपुर जिला की कलेक्टर इफ्फत आरा तथा विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर रहे।
आयोजन में आसपास के क्षेत्र सूरजपुर,सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर एवं बैकुंठपुर जिले से धावकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, कुल 834 प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
इस आयोजन को एसईसीएल भटगांव क्षेत्र और प्रसिद्धि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान तथा नगर पंचायत जरही एवं नगर पंचायत भटगांव के संयुक्त प्रयासों से सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक, भटगांव क्षेत्र दीपक पंड्या क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक वी सी सेठी एवं एसईसीएल के अधिकारियों एवम श्रम संगठन के पदाधिकारी तथा प्रसिद्धि फाउंडेशन से मनीष सिंह, दीपक मिश्रा,गणेश चंद, राकेश लाल, संजीत कुमार, वीरेंद्र शर्मा,अभिषेक मंडल,अविनाश प्रधान, मुंडेश्वर प्रसाद राजवाड़े,ज्ञान प्रकाश दुबे,अजय प्रसाद, कुंज बिहारी, हीरा सिंह एवं अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मैराथन दौड़ का आयोजन 3 श्रेड़ियों में की गई थी जिसमें पुरुष की 5 किलोमीटर की दौड़ महिलाओं की 3 किलोमीटर की तथा 14 वर्ष से कम के बालक एवं बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ रखी गई थी महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार पुरस्कार 3100 एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए दिए गए पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बनारसी द्वितीय स्थान अनलेष राजवाड़े तृतीय स्थान पर करण रहे वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनिका दूसरे स्थान पर अनीता तीसरे स्थान पर देव कुमारी इसी प्रकार 14 वर्ष की आयु के कैटेगरी में बॉयज में प्रथम पुरस्कार नरेंद्र द्वितीय पुरस्कार डीके सिंह तृतीय पुरस्कार ललित जबकि 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार सितारा सिंह द्वितीय पुरस्कार अनुराधा सिंह तृतीय पुरस्कार आरती राजवाड़े इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी कृतवी दहिया 8 वर्ष को भी प्रसिद्धि फाउंडेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया आयोजन युवाओं में खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए तथा नशे के विरुद्ध जागृति फैलाने के उद्देश्य किया गया था। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जरही बीजू दासन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव सूरज गुप्ता सहित नगर निवासी उपस्थित रहे।