@हरियाणा!!
देश भर मे शीतलहर और तापमान में गिरावट के चलते एक बार फिर ठंड ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। लगातार तापमान में हो रही गिरावट के चलते एक बार फिर राजधानी दिल्ली समेत कोई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है।
जिसको देखते हुए राज्य सरकरों ने एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कोई राज्यों में स्कूलों के समय को आगे बढ़ा दिया है तो वही कोई जगहों पर स्कूलों को भी शुरू कर दिया गया है।
हरियाणा सरकार ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां
कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां को फिर से बढ़ा दी है। सर्दी की वजह से 21 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले हरियाणा में आज यानि की 16 जनवरी से स्कूल खुलने वाले थे। लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शीतलहर और न्यूनतम तापमान को देखते हुए स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों को बढ़ाने की घोषणा की है। जिसके अनुसार अब स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बता दें कि 22 जनवरी को रविवार है, इसलिए अब हरियाणा और चंडीगढ़ में स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत शीतलहर का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है और इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने बताया है शीतलहर की वजह से सर्दी बढ़ने और तापमान में गिरावट आ सकती है। जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों और बूढ़ो के स्वास्थ्य पर पड़ता है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया