Crime :- शिक्षा देना छोड़, स्कूल टीचर करने लगा ये हरकत, नाबालिग छात्रा को पहले शराब पिलाई, फिर जबर्दस्ती किया??

Crime :- शिक्षा देना छोड़, स्कूल टीचर करने लगा ये हरकत, नाबालिग छात्रा को पहले शराब पिलाई, फिर जबर्दस्ती किया??

@उत्तर प्रदेश//महराजगंज!!  

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में नाबालिक छात्र को शराब पिलाकर रेप की कोशिश करने का मामला सामना आया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा के साथ स्कूल टीचर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रेप की कोशिश की है। पीड़िता ने इस घटना की पुलिस ने शिकायत की है शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना महराजगंज का है।


पीड़िता के माँ ने बताया की गाँव का ही शिक्षक अपने साथी के साथ उसकी बेटी को बहला फुसलाकर महाराजगंज ले गया जहा उसे शराब पिलाया फिर उसे जबरदस्ती करने लगा इतना ही नहीं पीड़िता के विरोध करने पर मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद पीड़िता की हालत ख़राब होते देख उसे घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। बेटी की बुरी हालात देख माँ तुरंत एम्बुलेंस से बेटी को अस्पताल ले गयी और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक और मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। वहीँ पास्को एक्ट लगते हुए कार्यवाही की गयी।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top