Crime :- एसडीओ बन कर शिक्षिका से रचाई शादी, पीट कर घर से निकाला.. FIR दर्ज??

Crime :- एसडीओ बन कर शिक्षिका से रचाई शादी, पीट कर घर से निकाला.. FIR दर्ज??

@लखनऊ!! 

महिला थाने में शिक्षिका ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात होने का दावा किया था।


हरदोई निवासी शिक्षिका के मुताबिक एसडीओ के तौर पर परिचय देने वाले धीरज सिंह से उसकी पहचान हुई। मुलाकात के बाद एक अप्रैल 2021 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इस बात का पता चलने पर परिवार ने रजामंदी से 18 मई 2022 को महिला की शादी रिश्तदारों की मौजूदगी में धीरज से कराई। कुछ दिन बाद ही धीरज ने पत्नी को बताया कि उसने आईएएस की प्री-परीक्षा पास कर ली है।


पीड़िता के अनुसार सिविल सेवा में चयनित होने का दावा करते हुए आरोपी धीरज ने बड़े भाई कैलाश चन्द्र और डॉ. धीरेंद्र के साथ मिल कर करीब साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए। शिक्षिका के अनुसार शादी के वक्त परिवार की तरफ से पांच लाख रुपये, दस तोला जेवर और एक कार दी थी। इसके बाद भी ससुराल में शिक्षिका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। इस बीच महिला को पता चला कि धीरज सिंह की बिजली विभाग में नियुक्ति नहीं है। आरोपी ने अपनी तैनाती उन्नाव में होने का दावा किया था।

पति की सच्चाई पता करने के लिए महिला कृष्णानगर स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के दफ्तर पहुंची। जहां पता चला कि धीरज सिंह नाम का व्यक्ति उन्नाव में तैनात नहीं है। हकीकत सामने आने पर महिला ने धीरज से झूठ बोल कर शादी करने पर विरोध दर्ज कराया। जिसके बाद ही आरोपी ने भाइयों संग मिल कर उसे घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर महिला थाना दुर्गावती के मुताबिक धीरज सिंह, कैलाश चंन्द्र और डॉ. धीरेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जाली दस्तावेज बनाने का मुकदमा दर्ज कराया है। 




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top