@कोरिया//संतोष कुमार!!
युवा महोत्सव 2022-23 का आयोजन रखा गया जिसमें अनेक विधाएं थी। इसके अंतर्गत लोकगीत विधा में हमारे "आदर्श लोक कला मंच अमहर पटना" का चयन सर्वप्रथम जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, फिर संभाग स्तर से होते हुए आज राज्य स्तर रायपुर के लिए चयनित हुए। जिसमें आज दिनांक 27-01-2023 को रायपुर के लिए रवाना हुए। इस आदर्श लोक कला मंच के कलाकार हैं गायक मुकेश कुमार कुर्रे, विकास कुमार कोरी, गायिका ममता तांजे, नाल वादक विकेश कुर्रे, तबला वादक युवराज, हारमोनियम वादक केतन कुर्रे, एवं सहयोगी विमल, सूरज, पंकज ।