CG :- "हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है, एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो देश को प्रगति की ओर ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है"(एनएसएस बीआईटी दुर्ग)

CG :- "हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है, एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो देश को प्रगति की ओर ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है"(एनएसएस बीआईटी दुर्ग)

@छत्तीसगढ़//दुर्ग!! 
ऐसे में नागरिकों को मतदान के अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

इसी उद्देश्य से एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने जिला निर्वाचन आयोग,दुर्ग के सहयोग से दिनाँक 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे (आई.ए.एस.) दुर्ग , अध्यक्षता श्री अरविन्द कुमार एक्का (आई.ए.एस.) अपर कलेक्टर, दुर्ग एवं श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग उपस्थित रहे।


इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) मतदाताओं को समर्पित है जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त करता है।श्री राजीव कुमार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत सरकार नई दिल्ली के वीडियो - संदेश का प्रसारण कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया । बी.आई.टी. के छात्रों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित भाषण और कविताएँ सुनाकर इस विषय को और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया और मतदान की आवश्यकता और महत्व को समझाया । साथ ही मतदाता दिवस के संदर्भ में एक क्विज़ सेशन भी रखा गया , जिसमें मतदान से संबंधित से प्रश्नों को पूछकर सभी को मतदाता दिवस, ईपिक कार्ड , निर्वाचन आयोग आदि जानकारी प्राप्त हुई तथा सही उत्तर देने वालो को कलम भेंट की गई। 


मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा नवीन युवा मतदाताओं को परिचय पत्र वितरण एवं बैज लगाकर तथा चयनित प्राध्यापक नोडल अधिकारी एवं बी.एल.ओ. को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा मतदान के लिए जागरूक एवं अपने कर्तव्यों के पालन हेतु सभी को शपथ ग्रहण कराई गयी । श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन ,द्वारा वोट ऑफ थैंक्स से कार्यक्रम का समापन किया गया।


यह कार्यक्रम डॉ. अरुण अरोरा (संचालक बीआईटी, दुर्ग), डॉ. एम के गुप्ता (प्रचार्य बीआईटी, दुर्ग), एवं एनएसएस बीआईटी दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी एवं अभिजीत लाल के निर्देशन में किया गया एवं स्वयं सेवक कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्वेच्छापूर्वक कार्य किया।

To Top