@छत्तीसगढ़//मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर!!
आज वन परिक्षेत्र में तेंदुआ को लेकर राहत की खबर निकल कर आ रही है, जिससे सुनकर ग्रामीणों में जो डर था, ओ खतम हुआ है |
आज पिंजड़े के अंदर तेंदुआ आखिर कार फस की गया, जिसको लेकर पूरा शासन - प्रशासन अमला परेशान था, लगातार तेंदुआ कुछ ना कुछ किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दे रहा था, जो कि अब पकड़ा गया है
वन परिक्षेत्राधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार - पकड़े गए तेंदुए को जंगल सफारी में सुरक्षित जगह ले जा कर छोड़ दिया जायगा