CG ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत :- राशन दुकान के संचालक पर हुई कार्यवाही.. प्रथिमिकी दर्ज के साथ दुकान निरस्त.. अधिकारी...-

CG ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत :- राशन दुकान के संचालक पर हुई कार्यवाही.. प्रथिमिकी दर्ज के साथ दुकान निरस्त.. अधिकारी...-


@छत्तीसगढ़//रायगढ़,धरमजयगढ़!!
धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम खम्हार में बीते दिनों पीडीएस दुकान के संचालक द्वारा धांधली करने की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद इस मामले को धर्मजयगढ़ खाद्य अधिकारी कुजूर ने संज्ञान में लेते हुए आज उक्त संचालक पर कार्यवाही करने की बात कही है!
आपको बता दे की माता रानी महिला स्व सहायता के द्वारा खम्हार गांव के राशन कार्ड हितग्राहियों को दिसंबर माह में घर घर जाकर अंगूठा लगवाया गया और मात्रा से कम राशन दिया जा रहा था ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पब्लिक न्यूज की टीम से की और पब्लिक न्यूज की टीम मौके पर पहुंचकर मामले को प्रमुखता से उठाया वहीं आज उक्त समूह के ऊपर कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने तथा दुकान निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top