CG मंत्री TS सिंह देव :- मेरे रहने नहीं रहने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन ताम्रध्वज के नहीं लड़ने से फर्क ज्यादा पड़ेगा...पलटवार??

CG मंत्री TS सिंह देव :- मेरे रहने नहीं रहने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन ताम्रध्वज के नहीं लड़ने से फर्क ज्यादा पड़ेगा...पलटवार??


@छत्तीसगढ़//सरगुजा!! 

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के इस बार विधानसभा चुनाव पहले की तरह नहीं लड़ने वाली मन की बात सार्वजनिक करने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के दिए बयान पर एक बार फिर से सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।


उन्होंने कहा है कि ताम्रध्वज साहू, साहू समाज व पार्टी के बड़े नेता हैं। उनके साथ मैंने सरकार व पार्टी में काम किया है, लेकिन मान लीजिए अगर ताम्रध्वज साहू चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो वहां भी 10-20 लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाएंगे। वे साहू समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं, व्यापक समाज में उनकी मान्यता है। वे चुनाव नहीं लड़ते हैं तो 20 चुनाव लड़ने वाले मिल जाएंगे, लेकिन उनके नहीं लड़ने से फर्क कैसे नहीं पड़ेगा। मेरे रहने नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, स्वीकार करता हूं लेकिन ताम्रध्वज साहू या कोई भी जिनकी स्वीकार्यता पूरे समाज में हैं। उनके नहीं लड़ने से फर्क तो पड़ेगा।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top