CG पुलिस सस्पेंड :- ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक देवचरण मरावी और आरक्षक विकास कुर्रे सस्पेंड??

CG पुलिस सस्पेंड :- ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक देवचरण मरावी और आरक्षक विकास कुर्रे सस्पेंड??

 

@छत्तीसगढ़//बिलासपुर!! 

केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी 4 जनवरी को चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था, इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक देवचरण मरावी और आरक्षक विकास कुर्रे को सस्पेंड किया है, आपको बता दें कि कैदी बिलासपुर केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था


4 जनवरी को गंभीर मारपीट के मामले में कैदी सुनील कुमार को दुर्ग न्यायालय से पेशी कराकर शिवनाथ एक्सप्रेस से बिलासपुर लाया जा रहा था, इस दौरान सिलयारी स्टेशन के पास पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूदकर कैदी फरार हो गया, इस मामले में एसएसपी माथुर ने ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक देवचरण मरावी और आरक्षक विकास कुर्रे को सस्पेंड किया है



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top