![]() |
डॉ. खुर्शीद ने लगाय गंभीर आरोप |
डॉ. खुर्शीद खान ने कई गंभीर सवाल आरोप लगाते हुए कहा कि - रायगढ़ जिले का आयुष विभाग काफ़ी सुर्खियो मे रह्ता ,अनियमितताएं और भ्रस्टाचार मे डूबा आयुष विभाग मे शासन के आदेशों की खुब उपेक्षा की जा रही है इसी क्रम मे पहले तो डा संतोष गुप्ता को सप्ताह मे दो दिवस विकास खन्ड पुसौर के अन्तर्गत संचालित शासकीय आयुर्वेद डिस्पेंसरी से लगभग 25-30किलो मीटर दुर रायगढ़ विकास खंड मुख्यालय मे संचालित शासकीय किरोडीमल जिला हास्पिटल रायगढ़ एवं सप्ताह मे दो दिवस जिला जेल अस्पताल मे आयुर्वेद चिकित्सक के पद न होने के बावजूद विधी विपरीत सन्लग्न कर रेन्गालपाली की डिस्पेन्सरी पर ईलाज हेतु आश्रित ग्रामीण मरीजो को आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली एवम चिकित्सक की चिकित्सकीय सेवाएं से विगत कई वर्ष दे वंचित रखा गया जा रहा है ,,,,,,,,राज्य शासन के पर डा संतोष गुप्ता KGH आयुष wing हेतु विगत करीब 5माह पुर्व स्थानान्तरित हो गये है किन्तु इन्हे KGH जिला अस्पताल हेतु आज पर्यन्त कार्य मुक्त नही किया गया है, डा संतोष गुप्ता का स्थानानत्र्रण के बावजूद कार्य मुक्त नही करने से डा संतोष गुप्ता की पुर्णकालिक और नियमित सेवाये जिला अस्पताल रायगढ़ मे नही मिल पा रही है और न ही रेन्गालपाली ग्रामीण मरीजो को उनके मुख्यालय रेन्गालपाली मे बतौर निवास चिकित्सक की नियमित एवं पुर्णकालिक चिकित्सकीय सेवाएं मिल पा रही है,, ,,, विदित हो कि KGH जिला अस्पताल रायगढ़ मे एक Specialist चिकित्सक Class 1तथा एक आयुर्वेद चिकित्सक डा मीरा भगत पदस्थ है तथा डा मीरा भगत को जिला आयुर्वेद अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देते हुये 25000प्रति माह NPA यानि practice नही करने का भत्ता दिया जा रहा है ,,यदि जिला आयुर्वेद अधिकारी सिर्फ़ प्रशासनिक कार्य देखती और KGH मे बतौर चिकित्सक कागजो मे कर्तव्य नही निभाती तो निःसंदेह NPA की हक्दार होती उनहे मिल रहा NPA भी अवैधानिक है,,,, जिला आयुर्वेद अधिकारी बने रहने और KGH मे ही पदस्थ रहने की लालसा पाले प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डा संतोष गुप्ता को रेन्गालपाली से KGH आयुष Wing हेतु कार्य मुक्त नही कर रही है और सचिवालय स्वास्थ्य विभाग के आदेश तथा संचानालय आयुष विभाग के कार्य मुक्त सम्बन्धित आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है यदि प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डा मीरा भगत के द्वारा ,डा संतोष गुप्ता को कार्य मुक्त कर दिया जाता है तो वे KGH आयुष wing मे Joining देंगे जिससे प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डा मीरा भगत को अन्यत्र पदस्थ किया जायेगा,,,, अपने व्यक्तिगत लाभ और हानि का ख्याल रखते हुये अपनी स्वार्थ पुर्ति के लिये कार्य मुक्त नही किया जा रहा है इस स्वार्थी स्वभाव एवं हठधर्मिता के कारण न तो रेन्गालपाली के मरीजो को और न ही जिला अस्पताल KGH आयुष Wing के मरीजो को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की पुर्णकालिक एवं नियमित सेवाये मरीजो को मिल पा रही ,,,,,,तथा छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के स्थानानत्र्रण आदेश व सामान्य प्रशासन विभाग के स्थानानत्र्रण निति 2022को जारी आदेशों का पालन हो पा रहा है