@छत्तीसगढ़//पीयुष कुमार।।
ग्रासिम सीमेंट प्लांट रावन में गिर्रा निवासी मोहन साहू द्वारा संचालित विरुदेव डेलीनीड्स का पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने फीता काटकर शुभारंभ किया । उन्होंने साहू परिवार को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के ब्यापार ब्यवसाय से खुद के रोजगार के साथ क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध होती है । इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी सभापति हेमा रोहित साहू, मोहन साहू, सुशीला साहू, बिष्णु साहू, रूखमणी साहू, वीरेन्द्र साहू, सुमन साहू, भगवती साहू, खोरबाहरिन साहू, किरण साहू, देवकुमारी साहू, चिंकी साहू, रोहित साहू, भरत साहू, दीनबंधु साहू, शिव साहू, थानुराम साहू, पंचराम साहू, भोलाराम पांडे उपस्थित थे ।