क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान देख रहे मैच के दर्शक को बैट से मार मार कर घायल कर दिया युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टर ने घायल का हालत देख कर बाहर अस्पताल रिफर कर दिए हैं घटना शुक्रवार को पत्थलगांव हाई स्कूल के खेल ग्राउंड की है जहाँ क्रिकेट का टूर्नामेंट खेला जा रहा था वही मैच के दौरान एक युवक ने ज्ञानेश ओझा उम्र तकरीबन २४ वर्ष को बैट से मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया । जिससे चेहरे में उस युवक को काफी गंभीर चोटे लगी है। जिसमे नाक की हड्डी तक टूट गई। मिली जानकारी के अनुसार मैच देखते समय एक युवक के द्वारा बैट से लगातार वार कर युवक को घायल कर दिया गया आनन फानन में घायल युवक को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ लगातार बहते खून की वजह से डॉक्टर ने किसी बड़े अस्पताल के लिए युवक को रिफर कर दिया है। वही घायल युवक के परिवार जनों के द्वारा थाने में रिपोर्ट कर कारवाही की मांग की है। देखना यह है कि अब प्रशासन क्या कारवाही करती है और कोन कोन सी धाराएं लगाती है
@सोर्स - सोसल मीडिया