CG :- भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे छत्तीसगढ़ के डॉ चौलेश्वर चंद्राकर को एक और नई महती जिमेदारी देने से चंद्राकर का कद बढ़ा :- प्रदेश प्रवक्ता दास

CG :- भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे छत्तीसगढ़ के डॉ चौलेश्वर चंद्राकर को एक और नई महती जिमेदारी देने से चंद्राकर का कद बढ़ा :- प्रदेश प्रवक्ता दास

@छत्तीसगढ़//रायपुर!!  

राजीव भवन रायपुर से प्रदेश प्रवक्ता दास ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जो लगातार भारत जोड़ो यात्रा में माननीय राहुल गांधी के साथ चल रहे है। जिनके कार्य शैली व ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के कुशल कार्यक्षमता को देखते हुये , **आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आरक्षित सीटों के लिये रास्ट्रीय स्तर पर **कोआर्डिनेटरो**की एक महत्त्वपूर्ण सूची माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  के आदेशानुसार जारी हुआ है,जिसमे डॉ चौलेश्वर चंद्राकर को भी शामिल किया है।



                  प्रदेश प्रवक्ता - दास ने कहा कि डॉ चौलेश्वर चंद्राकर  के ये उपलब्धि हम समस्त छत्तीसगढ़ वासियो के लिये गर्व की बात है, जिसे हमारे अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सहमति से लोकसभा के आरक्षित सीटों पर **एलडीएम** की घोषणा किये हैं।

To Top