CG :- सही काम करने पर छत्तीसगढ़ में मिलती है जान से मारने की धमकी...जकांछ जिलाध्यक्ष को मिली दुश्मनी की धमकी,पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा हेतु सौंपा ज्ञापन...-

CG :- सही काम करने पर छत्तीसगढ़ में मिलती है जान से मारने की धमकी...जकांछ जिलाध्यक्ष को मिली दुश्मनी की धमकी,पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा हेतु सौंपा ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़//पीयुष कुमार।।

 जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमशुल आलम को होटल रैलीज के मालिक जय बग्गा द्वारा दुश्मनी की धमकी की वजह से सुरक्षा देने की मांग को लेकर जेसीसी जे कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

 संस्कारधानी को अपराध मुक्त बनाने की पहल के चलते जेसीसी जे जिला अध्यक्ष शमसुल आलम द्वारा 18 जनवरी 2023 को नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें होटलों में नाबालिक को रूम ना दिए जाने की मांग की गई थी जानकारी के अनुसार होटल रैलीज से कुछ अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है जिससे संस्कारधानी की छवि धूमिल होते जा रही है जिसके फलस्वरूप जेसीसी के कार्यकर्ताओं ने नाबालिगों को रूम न दिए जाने के संबंध में अपनी बात रख कर ज्ञापन सौंपा था जिसमें होटल रैलिस के मालिक जय बग्गा बौखला उठे और जेसीसी जे जिला अध्यक्ष शमसुल आलम को कॉल कर देख लेना और दुश्मनी निभाऊंगा जैसी धमकी दे डाली जिस पर जेसीसी के कार्यकर्ताओं ने युवा जिलाध्यक्ष बिलाल सोलीन खान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जय बग्गा के ऊपर कार्यवाही तथा शमशुल आलम को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन की बात कही है। इस अवसर पर जेसीसी के युवा जिला अध्यक्ष बिलाल सोलीन खान के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देव सिन्हा,तामेश्वर पटेल ,संदीप साहू ,संदीप सूर्यवंशी ,आसिफ ,टिकेश पटेल ,रोहित ठाकुर, रोशन पटेल साहिल मारकंडे, रितेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To Top