CG :- अपनी हार को तलाश कर कर्तब्यपथ पर आगे बढ़ने वाला खिलाड़ी ही सफल होता है:- महेन्द्र साहू...!!!

CG :- अपनी हार को तलाश कर कर्तब्यपथ पर आगे बढ़ने वाला खिलाड़ी ही सफल होता है:- महेन्द्र साहू...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@संडी//पीयुष कुमार।।
जय स्पोर्ट्स क्लब चरौदा द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में आमगांव की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । दूसरे स्थान पर खैरवारडीह, तृतीय सलौनी चतुर्थ स्थान गिधपुरी की टीम को प्राप्त हुआ । इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 35 टीमों ने भाग लिया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग होता है, हमें इसे खिलाड़ी भावना के साथ खेलना चाहिये । खेल में हार जीत होती रहती है, लेकिन जीत से ना ही अतिउत्साही होना चाहिये और ना ही हार से निराश होना चाहिये । बल्कि अपनी कमजोरी को तलाश कर कर्तब्यपथ पर आगे बढ़ने वाला खिलाड़ी ही सफल होता है । कार्यक्रम को भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर संडी मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, जनपद सदस्य कौशिल्या लालाराम जायसवाल, सरपंच चरणदास कोशले, उपसरपंच सीताराम साहू, कबड्डी संघ जिला उपाध्यक्ष किशन चेलक, डॉ पोषण रजक, सनत निराला, सविता साहू, विजय ध्रुव, बृजलाल साहू, नेतराम साहू, जितेन्द्र यादव, दुजराम यादव, भूपेन्द्र कन्नौजे, पवन यादव, नेमीचंद जायसवाल, प्रवीण साहू, दीपक जायसवाल, पंकज राय, राजेन्द्र निषाद, विरेन्द्र निषाद, रंगुलाल ध्रुव, रोशन मरकाम, सरजू निषाद, पिलेश्वर जायसवाल, हेमकुमार साहू, रामकुमार साहू, मनोज यादव, सुरेश निषाद, जितेन्द्र यदु, राकेश, जितेन्द्र ध्रुव, संजय, द्रोण, गोपाल, विनोद, खगेश, टिकेश, मोहन, भुवन, पोलु, विमल, टिकेश्वर, मलिंगा, केशव सहित खिलाड़ीगण उपस्थित थे ।
To Top