CG :- सीएम भूपेश बघेल बने दादा,, घर में आया नन्हा मेहमान…-

CG :- सीएम भूपेश बघेल बने दादा,, घर में आया नन्हा मेहमान…-


@छत्तीसगढ़//रायपुर!! 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब दादा बन गए हैं। उनके बेटे चैतन्य को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज सुबह 10 बजे भिलाई के एक निजी अस्पताल में चेतन्य की पत्नी ने पुत्र रत्न को जन्म दिया।


भूपेश बघेल अपने पोते से मिलने के लिए भिलाई से रवाना हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक व अस्पताल में पहुंचेंगे और अपने पुत्र को देखेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नया रायपुर जाने का था,




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top