CG :-कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने, ’साधु संत होते हैं कपटी’ और ’चमत्कार पाठ’ पर घमासान?? जाने पूरा मामला

CG :-कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने, ’साधु संत होते हैं कपटी’ और ’चमत्कार पाठ’ पर घमासान?? जाने पूरा मामला

 

@छत्तीसगढ़//रायपुर!! 

5वीं की किताब में साधु को कपटी बताने वाले ‘चमत्कार पाठ” को लेकर सियासत भी गरम हो गयी है। वहीं, लेखक डा. जाकिर अली रजनीश भी इस मामले में आपत्ति जताने वाले हैं। रजनीश ने दावा किया है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने उनकी अनुमति के बिना ही वर्ष 2010 मेें इस पाठ को प्रकाशित कर दिया है। हालांकि ये बात अलग है कि ऐसे पाठ्यक्रम के निर्धारण में SCERT की भूमिका प्रत्यक्ष तौर पर होती ही नहीं है। पाठ्यक्रम का किसी भी विषय वस्तु को हिस्सा बनाने से पहले उसका निर्धारण स्टेट लेवल पर विषय विशेषज्ञों की कमेटी करती है। ऐसे में पूरे प्रकरण में SCERT पर प्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधने को लेकर कई जानकार हैरानी जता रहे हैं। अभी SCERT के डायरेक्टर राजेश राणा ट्रेनिंग के सिलसिले में मसूरी में हैं।





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top