TS Baba और कांग्रेस के बीच अनबन जगजाहिर है, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव भी कई बार अपने बयानों में जाहिर कर चुके हैं। कुछ महीने पहले पंचायत विभाग को यह कह कर छोड़ दिया था कि मैं जो लक्ष्य लक्ष्य निर्धारित किया था उसको पूरा नहीं कर पाया, या किसी प्रकार का अर्चन डाला गया। जिसके बाद से टकराव पूर्ण रूप से देखने को मिला था। इस पर दूसरे पार्टियों ने भी खूब चुटकी लिए थे।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने 2023 के चुनाव में अपने राजनीतिक भविष्य पर सस्पेंस बनाये रखा है। कभी चुनाव नहीं लड़ने के संकेत, तो कभी दूसरी पार्टी में जाने को लेकर पूछे सवाल पर गोलमोल सा जवाब…। टीएस सिंहदेव ने आज एक और बयान अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर दिया है। बीजेपी में जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि ….
मैं बीजेपी में तो कभी नहीं जाऊंगा, मेरी जो व्यक्तिगत विचारधारा है, मेरी जिंदगी की जो फिलोसफी है, मेरे जीवन का जो दर्शन है, वो मुझे कभी बीजेपी के साथ नहीं जोड़ सकता। …तो बीजेपी में कभी नहीं जा सकता, शेष राजनीति क्या रास्ता लेगी, ये भविष्य पर निर्भर करेगा।
‘TSsinghdeo’
जब बाबा से खुद की पार्टी बनाने पर सवाल किया गया तो हंस कर जवाब दिया… नहीं… ‘पार्टी बनाने में बहुत पैसा लगता है’
@सोर्स - सोसल मीडिया