@छत्तीसगढ़//कोरबा!!
कोरबा में जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। इसमें दो शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एक शिक्षक के दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं करने और शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर की गई है।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला पालढुरेना में बीईओ को आकस्मिक निरीक्षण में सहायक शिक्षक एलबी चन्द्रलाल सांडिल की उपस्थिति पंजी में 3 नवम्बर 22 से 3 दिसंबर 22 तक हस्ताक्षर नहीं मिला। जिसके चलते उन्हें निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय पाली अटैच किया गया है।
इसी तरह कोरबा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सरसाड़ेवा में सहायक शिक्षक श्याम कुमार परमार पदस्थ थे। जो आये दिन स्कूल नहीं आते थे और कभी कभी आते भी थे तो शराब के नशे में। उन्हें भी सस्पेंड कर बीईओ ऑफिस करतला अटैच किया गया है।
इसी स्कूल के सहायक शिक्षक पटैत सिंह पैकरा भी आये दिन स्कूल से गायब रहते थे और जब भी आते थे तब नशे में रहते थे। इसलिए उनकी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई है।
@सोर्स - सोसल मीडिया