CG कोरिया NSS :- ग्राम डकईपारा में एन. एस. एस. शिविर का हुआ सफलता पूर्वक समापन, समस्त दलों के द्वारा राष्ट्रीय एकता सामाजिकता संगठन व भयमुक्त जीवन में जीवन यापन करने का गुण विकसित.. देंखे

CG कोरिया NSS :- ग्राम डकईपारा में एन. एस. एस. शिविर का हुआ सफलता पूर्वक समापन, समस्त दलों के द्वारा राष्ट्रीय एकता सामाजिकता संगठन व भयमुक्त जीवन में जीवन यापन करने का गुण विकसित.. देंखे


@कोरिया//संतोष कुमार!! 

ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर आधारित सात दिवसीय शिविर का सफल समापन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना के द्वारा ps/ms डकईपारा शाला प्रांगण में हुआ

समापन कार्यशाला में प्राचार्य मूलचंद्र जयसवाल ,मीडिया से विनोद शर्मा, ps ,ms dakaipara प्रधान पाठक, कार्यक्रम प्रभारी NSS जया तिवारी व NSS camp के सभी स्वयं सेवक व सभी ग्रामीण उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं के गरिमामई उपस्थिति में हुआ

समस्त दलों के द्वारा राष्ट्रीय एकता सामाजिकता संगठन व भयमुक्त जीवन में जीवन यापन करने का गुण विकसित हुआ शिवर की नायिका कुमारी नंदिनी प्रजापति के सफल निर्णय व सभी दलों केसहयोग से कार्यक्रम का सफल अयोजन हुआ


ग्राम डकईपारा में एन एस एस शिविर का हुआ सफलता पूर्वक समापन

शा०कन्या उ०मा० वि० पटना का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर दिनांक13.01.2023 से संचालित था ,विद्यालय स्टाफ मंजू शर्मा  तृप्ति तिवारी सविता शुक्ला ,कंचन कुशवाहा ,गीतिका जयसवाल संतोष मंडल बालक शाला से  सुनील जयसवाल जी एवं कार्यालयीन सदस्य आशा यादव सुशील साहू सम्मिलित हुए

To Top