CG :- स्वयंसेवीयों ने स्वयं के ही मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पंजीयन किए पूर्ण , NSS राजनांदगांव में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन... देंखे

CG :- स्वयंसेवीयों ने स्वयं के ही मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पंजीयन किए पूर्ण , NSS राजनांदगांव में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन... देंखे


@छत्तीसगढ़//Rajnandgao!! 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में पंजीकृत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें 24 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन किया। यातायात सुरक्षा एवं परिवहन जागरूकता तथा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक स्रोतों से स्वयं के कार्य को सस्ते में सरलता से पूर्ण करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें प्रत्येक चरण के साथ जानकारी दी गई। प्रत्येक स्वयंसेवी ने यह प्रतिज्ञा भी लिया कि वे अपने क्षेत्र में भी ऐसे शिविर का आयोजन करेंगे। जहां लोग न केवल अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे बल्कि डिजिटल माध्यम से बेहतर तरीके से रूबरू हो सके।

सामान्यतः इसके प्रत्येक चरण को पूर्ण करने में कुछ अधिक समय लगता है। इस कारण प्राइवेट तौर पर बनवाने पर इसमें बहुत अधिक खर्चे आते हैं। जबकि स्वयं बनाने पर केवल आधिकारिक पंजीयन शुल्क के ही पैसे लगते हैं।

कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट sarthi.parivahan.gov.in

अथवा एंड्राइड एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकता है।


दोनों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षी एवं प्रो. करुणा रावटे जी के निर्देशन में संचालन हेतु वरिष्ठ स्वयंसेवी थानसिंह, लोकेश्वर, पूजा, यश साहू, दीपक, तुमेश्वर, शिवम सहित अन्य स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने इस में अपना विशेष योगदान दिया।

To Top