CG Crime :- बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी बात - फैक्ट्री में उसकी माँ के साथ हुआ अनाचार??

CG Crime :- बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी बात - फैक्ट्री में उसकी माँ के साथ हुआ अनाचार??


@छत्तीसगढ़//बालोद!! 

 छत्तीसगढ़ बालोद जिले में 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाई है। बीती रात एक ईंट फैक्ट्री में रह रही मिताली देवांगन नाम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमे पिता को मिस करना लिखा और माँ के मामले में जांच की मांग की है।


मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा अर्जुन्दा कालेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि, अर्जुन्दा थाना के ग्राम मोहंदीपाट में यह घटना घटी है। जिस फैक्ट्री में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उसी फैक्ट्री में 1 साल उसकी माँ के साथ अनाचार हुआ था। इसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top