Bharat Jodo Yatra: मंच पर राहुल गांधी ने बहन प्रियंका पर इस कदर जताया प्यार, Video वायरल

Bharat Jodo Yatra: मंच पर राहुल गांधी ने बहन प्रियंका पर इस कदर जताया प्यार, Video वायरल

 

 

@नई दिल्ली

सियासी परिवार में जन्म लेने के कारण भले ही राहुल और प्रियंका को मूलभूत सुविधाओं के लिए कभी संघर्ष ना करना पड़ा हो, लेकिन प्रियंका और राहुल के जीवन में आए दुखों को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। दोनों छोटी सी उम्र में अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी से बिछड़ गए थे। इस दौरान दोनों के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन दोनों भाई बहन का प्यार अटूट रहा।

राहुल को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी अपने भाई को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं। वह कई बार बता चुकी है कि उनका बचपन दर्दनाक हादसों और हिंसा का गवाह रहा है। भाई राहुल जब भी कोई सियासी संकट में फंसते हैं। बहन प्रियंका कदम से कदम मिलाकर अपने भाई राहुल गांधी के साथ खड़ी हो जाती हैं। भाई पर जब विरोधियों की ओर से हमला होता है, बहन विरोधियों को जवाब देने के लिए मैदान में उतर जाती है।






@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top