CG ब्रेकिंग :- कॉंग्रेस के आरोप से BJP के ऊपर असर, अब BJP करेगी धरना प्रदर्शन - जल्द हस्ताक्षर कि मांग??

CG ब्रेकिंग :- कॉंग्रेस के आरोप से BJP के ऊपर असर, अब BJP करेगी धरना प्रदर्शन - जल्द हस्ताक्षर कि मांग??


@छत्तीसगढ़//रायपुर!! 

छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान से जन अधिकार महारैली निकाली। वहीं अब आरक्षण को लेकर बीजेपी भी सडकों पर उतरेगी। प्रदेश में जल्द आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर भाजपा विधायक, सांसद दल द्वारा कल राजधानी रायपुर के बाबा अंबेडकर चौक पर 2 से 5 बजे तक धरना दिया जाएगा।


भाजपा ने कहा है, कांग्रेस के छल से प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में है। वंचित वर्ग को उसका अधिकार नहीं मिल रहा है। आरक्षण के नाम पर कांग्रेस जनता से सिर्फ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में शीघ्र से शीघ्र आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर। आरक्षण का आधार क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग को लेकर और राज्यपाल महोदया द्वारा मांगे गए 10 बिंदुओं की जवाब जल्द से जल्द देकर प्रदेश में आरक्षण में असमंजस की स्थिति समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा सांसद, विधायक ,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी कल 4 दिसंबर दोपहर 2:00 से 5:00 तक बाबा अंबेडकर , घड़ी चौक के पास धरना देंगे।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top