CG :- इस पंचायत सचिव के उड़े होश, 4 लाख रुपए का सामान पार.. देंखे??

CG :- इस पंचायत सचिव के उड़े होश, 4 लाख रुपए का सामान पार.. देंखे??

 

@रायगढ़//छत्तीसगढ़!! 
पंचायत सचिव के घर में चोरों ने नगद समेत सोने और चांदी के करीब 4 लाख रुपए जेवरात चोरी कर ले गए। पुसौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुसौर निवासी झारमुडा खोखरा में पंचायत सचिव के पद पदस्थ दिनेश पटेल के घर में करीब दो लाख रुपए से अधिक सामान चोरी हो जाने की बात सामने आई है।

दिनेश घर के सामने सरस्वती पूजा देखकर रात 11 बजे लगभग घर आया और अपनी पत्नी बच्चों के साथ एक कमरे में सो गया। रविवार की सुबह 7 बजे घर का दरवाजा खोलकर देखा तो स्टोर रूम, उनके दफ्तर का आधा दरवाजा खुला था। चेक करने पर घर के पेटी का ताला टूटा हुआ था और समान सभी कमरों का बिखरा हुआ था।

दिनेश पटेल ने बताया कि उसके घर के सामने सरस्वती पूजा के लिए लगाए गए लाउडस्पीकर देर रात तक काफी तेजी से चल रहा था। 2 बजे उनके द्वारा मना करने पर भी समिति के सदस्यों ने लाउडस्पीकर बंद नहीं किया। इस वजह से जब चोरी हुई तो उन्हें पता तक नहीं चला।





@सोर्स - सोसल मीडिया
To Top