@छत्तीसगढ़//रायपुर!!
जांजगीर चांपा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए केएस तोमर के द्वारा लॉकडाउन की अवधि में 8 लोगों की नियम विरुद्ध नियुक्ति कर दी गई थी।
नवागढ़ विकासखंड में जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर ने अपने कार्यकाल में शिक्षक, कॉफ्ट शिक्षक, प्रयोगशाला परिचारक व भृत्य के पदों पर भर्ती कर ली थी। जिसकी शिकायत करते हुए बताया गया था कि डीईओ ने स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत लोगों के करीबी रिश्तेदारों की भर्ती नियम विरुद्ध तरीके से की है। जो जांच में सही पायी गयी।जिसमें उनपर कार्यवाही भी हुई थी। अब उन 8 कर्मियों को सेवा से पृथक करने और तीन माह में भुगतान की गई राशि 4,68,966 रुपये वसूल करने का आदेश जारी किया गया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया