@जशपुर//छत्तीसगढ़!!
जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय लोरो में पदस्थ एक शिक्षिका को 5 दिन से अनुपस्थित व शराब पीकर स्कूल आने के मामले विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने शोकॉज नोटिस जारी कर 2 दिवस के भीतर जवाब मांगा है ।
आपको बता दें जारी नोटिस में प्राथमिक विद्यालय लोरो में पदस्थ शिक्षिका नीलिमा सुषमा एक्का को शिक्षा विभाग के जारी नोटिस में बताया गया है कि अवलोकन टिप दिनांक 25 जनवरी 2023 के अनुसार 21 जनवरी से 25 जनवरी तक अनाधिकृत रूप से बिना किसी पूर्व सूचना के अपने संस्था से अनुपस्थित थे व सरपंच ग्राम पंचायत लोरो के टीप अवलोकन के अनुसार कभी कभी शराब का सेवन कर विद्यालय आती हैं जो आपके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का प्रतीक है । आपका उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है ।
@सोर्स - सोसल मीडिया