CG पंचायत उपचुनाव: 261 मतों से जीत बनाये गए नय सरपंच.. देंखे

CG पंचायत उपचुनाव: 261 मतों से जीत बनाये गए नय सरपंच.. देंखे

@छत्तीसगढ़//कोरबा!! 

जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चोटिया के सरपंच की मृत्यु हो जाने के बाद सरपंच के रिक्त पद के लिए उपचुनाव होना था. उपचुनाव में करमन सिंह और इंदू सिंह बिंझवार ने सरपंच प्रत्याशी के रूप में अपनी-अपनी किस्मत आजमाई. करमन सिंह को जहां चुनाव चिन्ह के रूप में गिलास छाप मिला तो वही इंदु सिंह को चश्मा छाप चुनाव चिन्ह के रूप में मिला. सोमवार को रिक्त पद के लिए चुनाव हुआ


चुनाव में 426 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया, जिसमें 261 मत करमन सिंह को मिला तो वही 165 मत इंदु सिंह बींझवार को मिला. इस तरह करमन सिंह 96 मतों से विजयी घोषित हुए. जीत के बाद करमन सिंह ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सब के सहयोग से गांव के सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया.





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top