@कोरिया//बैकुंठपुर!!
"दिवसीय शिविर मे बच्चों ने सीखा यातायात सुरक्षा के गुण" शा० कन्या उच्च० माध्य० वि० पटना की एन० एस०एस० शिविर ग्राम डकई पारा मे दिनांक 13.01.2023 से संचालित है, जिसमें बच्चे गांव के गली मोहल्लों मे रैली व स्वच्छता अभियान द्वारा 08 हैण्ड पंपों के पास सफाई एवं स्वच्छता
- अभियान चलाया जा रहा है , शिविर मे तीसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के नियम पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, सब इंसपेक्टर - शिव कुमार यादव (यातायात प्रभारी )के नेतृतव में आई टीम ने बच्चों से रूबरू बात चीत की प्र० आरक्षक - महेश मिश्रा (यातायात पुलिस) शिविरार्थियों से प्रश्नोंतरी के माध्यम सभी समस्या सुना एवं निवारण हेतु तरीके बताए ।