BIG NEWS :- कलेक्टर की जनसुनवाई में परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और SP को दिया नोटिस??

BIG NEWS :- कलेक्टर की जनसुनवाई में परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और SP को दिया नोटिस??

@मध्य प्रदेश//ग्वालियर!!

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में आत्मदाह के मामले पर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और एसपी को नोटिस भेजा। भेजे गए नोटिस में कलेक्टर और एसपी से सवाल पूछे गए। मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगे कि आखिर आत्मदाह की दो घटनाएं क्यों हुई है? जनसुनवाई स्थल पर आत्मदाह न हो इसके लिए क्या प्लान है


दरअसल, पिछले दिनों कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान ग्वालियर में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जनसुनवाई में पहुंचे एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की। परिवार का मकान कुछ दिन पहले तोड़ दिया गया था। इसके बाद वह उसी जगह पर जमीन की मांग कर रहा था। अभी तक उसे जमीन नहीं मिली थी।


इसी वजह से परिवार नाराज था। ऐसे में एक साथ चार लोगों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में किरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इसके बाद जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में आत्मदाह का प्रयास कर रहे लोगों को रोका है। हाथ से मिट्टी का तेल छीनकर उनका प्रयास विफल कर दिया है। इसी घटना के बाद से कलेक्टर और एसपी को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top