Balod :- प्राचार्य निकला बदतमीज...लोहारा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राजूलाल कोसरे को तत्काल हटाया जाये :- एबीवीपी...-

Balod :- प्राचार्य निकला बदतमीज...लोहारा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राजूलाल कोसरे को तत्काल हटाया जाये :- एबीवीपी...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद//पीयुष कुमार।।
मंगलवार के कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने बालोद जिलाधीश महोदय को लोहारा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को निष्कासित करने की मांग की गई, जिला संयोजक आशुतोष कौशिक ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के द्वारा पूरे क्लास के सामने हमारी छात्रा बहन को एक अध्यापक के साथ जोड़कर उसकी छवि को धूमिल किया गया जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कलेक्टर महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था और जब कल अधिकारियों की टीम कार्यवाही करने महाविद्यालय परिसर में पहुंची तो प्राचार्य के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर से बाहर निकल दिया गया और सिर्फ सादिक खान जो की एनएसयूआई का है उसको अंदर रखा गया तथा बाकी छात्र छात्राओं को अपशब्द कहकर बाहर निकल दिया गया। इसके विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला बालोद के द्वारा जिलाधीश महोदय को शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा के प्रभारी प्राचार्य राजूलाल कोसरे को निष्कासित करने की मांग जनदर्शन में किया गया जिसमे नगर मंत्री मनीषा राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लुमेश साहू ,सोनल , दीपेश,दुर्गेश, अंश योगी के साथ विधार्थी परिषद् इकाई डौंडीलोहारा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
To Top