Whatsapp मेसेज डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकेंगे आप, बेहद आसान है यह ट्रिक

Whatsapp मेसेज डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकेंगे आप, बेहद आसान है यह ट्रिक


लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में मिलने वाले 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के साथ डिलीट किए गए मेसेज पढ़ने का विकल्प थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से मिलता है। आप इसके लिए खास ट्रिक आजमा सकते हैं।


लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल आप जरूर करते होंगे। करोड़ों यूजर्स वाली इस मेसेजिंग ऐप में ढेरों फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से चैटिंग अनुभव मजेदार हो जाता है। 'डिलीट फॉर एवरीवन' भी इन फीचर्स में शामिल है, जिसकी मदद से भेजने के बाद मेसेज डिलीट किया जा सकता है। अगर आप इस फीचर के साथ डिलीट किया गया मेसेज पढ़ना चाहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है। 


वॉट्सऐप 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के साथ यूजर्स को कोई मेसेज भेजने के बाद डिलीट करने की सुविधा मिलती है। अगर आपने किसी कॉन्टैक्ट की ओर से भेजा गया मेसेज नहीं पढ़ा और अब वह डिलीट कर दिया गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से आप डिलीट किया गया मेसेज पढ़ सकेंगे और कॉन्टैक्ट को पता भी नहीं चलेगा कि उसकी ओर से डिलीट किया गया मेसेज पढ़ा जा चुका है।


Whatsapp में आपका हाल बताएगा एनिमेटेड अवतार, आपको मिला नया फीचर?

दो दिन तक डिलीट कर सकते हैं मेसेज

जब किसी यूजर की ओर से 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के साथ कोई मेसेज डिलीट किया जाता है, तो उसकी जगह नोटिफिकेशन दिखता रहा है और 'This message was deleted.' लिखा नजर आता है। यह नोटिफिकेशन दिखने पर जानने का और ज्यादा मन होता है कि कॉन्टैक्ट की ओर से क्या मेसेज भेजा गया था। अभी यूजर्स को कोई मेसेज भेजने के बाद दो दिन का वक्त उसे रिसीवर के फोन से भी डिलीट करने के लिए दिया जाता है।





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top