राजकीय गोविंद जमा दो उच्च विद्यालय के छात्रों का डांस करते सात छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। स्कूल में डांस करते वीडियो वायरल होने के...
राजकीय गोविंद जमा दो उच्च विद्यालय के छात्रों का डांस करते सात छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। स्कूल में डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उक्त बाबत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ध्रुव कुमार झा ने बुधवार को आदेश जारी कर छात्रों के अभिभावकों को तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा है कि छात्रों ने स्कूल का अनुशासन तोड़ा है। क्लासरूम में वीडियो बनाकर वायरल किया गया। उसे लेकर छात्रों को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। अभिभावकों को अल्टीमेटम दिया गया है कि मामले में पक्ष नहीं रखने पर छात्रों को विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। साथ ही स्कूल से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही आचरण प्रमाण पत्र पर प्रतिकुल टिप्पणी भी की जाएगी। आरोपी छात्रों में छह 12वीं के और एक 11वां के छात्र हैं। सभी छात्र विज्ञान और कला के छात्र हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वीडियो कब का है उसकी जानकारी नहीं है। छात्र स्कूल के पोषाक में हैं। जैसे ही संज्ञान में आया संबंधित छात्रों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। साथ ही कहा गया है कि जबतक अनुमति नहीं मिलेगी तबतक क्लास और परिसर में उनका आना वर्जित है।
@सोर्स - सोसल मीडिया