Police - लव मैरिज करने वाली पत्नी ने जेल में जाकर पति के साथ खाया जहरीला बिस्किट, महिला की मौत??

Police - लव मैरिज करने वाली पत्नी ने जेल में जाकर पति के साथ खाया जहरीला बिस्किट, महिला की मौत??

 


@उत्तर प्रदेश//बलिया 

हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर नई बस्ती का सूरज साहनी (25) हत्या के एक मामले में एक साल से जिला जेल में बंद है। बुधवार को उसकी पत्नी नीलम (23) पति से मुलाकात करने पहुंची थी। जेल के अंदर निर्धारित जगह पर बैठकर दोनों बातें कर रहे थे। इसी बीच अचानक दोनों जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। निगरानी कर रहे बंदीरक्षकों ने दोनों तो तड़पते देखा तो जेलर राजेंद्र सिंह को सूचना दी।


 आनन-फानन में दोनों को पहले जेल के अस्पताल फिर जिला अस्पताल और फिर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते मे महिला की मौत हो गई।जेल प्रशासन के अनुसार बंदी की पत्नी अपने साथ विषाक्त बिस्किट लेकर पहुंची थी। उसने पति को बिस्किट खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। जेलर का कहना है कि मौके पर मिले बिस्किट को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top