MLA :- छत्तीसगढ़ के X विधायक का निधन, इस अस्पताल में ली अंतिम सांस, ग्रामीणों में भारी दुख...-

MLA :- छत्तीसगढ़ के X विधायक का निधन, इस अस्पताल में ली अंतिम सांस, ग्रामीणों में भारी दुख...-


@छत्तीसगढ़//कोंडागांव

कोडागांव के पूर्व विधायक मंगलराम उसेंडी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के पूर्व मंत्री लता उसेंडी के पिता थे।


 पूर्व विधायक मंगलराम उसेंडी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका निधन हो गया। कल उनका अंतिम संस्कार कोंडागांव में किया जाएगा।


आपको बता दें कि मंगलराम उसेंडी 1991 से 1993 तक विधायक रहे चुके है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top