CG :- "शिक्षा इतनी महंगी क्यों" ? "बेरोजगार जनता दल छत्तीसगढ़" के संस्थापक अधिवक्ता ने प्रेस के माध्यम से शासन प्रशासन से किया सवाल "BJP - काँग्रेस जवाब दें ??

CG :- "शिक्षा इतनी महंगी क्यों" ? "बेरोजगार जनता दल छत्तीसगढ़" के संस्थापक अधिवक्ता ने प्रेस के माध्यम से शासन प्रशासन से किया सवाल "BJP - काँग्रेस जवाब दें ??

@छत्तीसगढ़//रायपुर 

"बेरोजगार जनता दल छत्तीसगढ़" अपंजीकृत गैर राजनीतिक संगठन के संस्थापक"अधिवक्ता अजय कुमार सोनवानी" ने आज प्रेस वार्ता में कहा की, देश कि आबादी बढ़ती ही जा रही है ; बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है केन्द्र सरकार शासकीय संस्थानों को एक के बाद एक निजी हाथों में सौंपते ही जा रहे है। गरीब मजदूर परिवार के बच्चे कभी आगे बढ़ न पाए इस लिए "बीएड, डीएड,एम.एड., चिकित्सा विभाग की शिक्षा, विधि, इंजीनियरिंग, डीसीए, पीजी.डीसीए, एम.बीए., पीएचडी, सम्बन्धित शिक्षाऐं विषय की व्यवस्था प्रत्येक शासकीय संस्थानों में नहीं करते हैं, अधिकतर इन विषयों कि शिक्षा व्यवस्था जिलें मुख्यालयों या सम्भाग मुख्यालयों में ही किए गए हैं, इन सभी विषयों की शुल्क भी अधिक है गरीब मजदूर परिवार के बच्चे शुल्क भी दे नहीं पाते, निजी संस्थानों में तो शुल्क आसमान छू रहे हैं, शिक्षा महंगी होने के कारण गरीब मजदूर परिवार के बच्चें " डी.एड.'बी.एड.,एम.एड., चिकित्सा विभाग की शिक्षा, विधि, इंजीनियरिंग, डीसीए, पी.जी.डीसीए, एम.बीए., पीएचडी, इस प्रकार की शिक्षाओं से इच्छा होते हुए भी वंचित रह जाते हैं। आखिर "शिक्षा इतनी महंगी क्यों" सभी प्रकार की शिक्षा व्यवस्था निम्न से निम्न शुल्क में सभी शासकीय महाविद्यालयों में व्यवस्था किया जाना चाहिए ताकि हर गरीब मजदूर परिवार के बच्चें अपने इच्छित विषय में शिक्षा प्राप्त कर सकें, यदि शासन प्रशासन इस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था करें तो बेरोज़गारी 50% से भी अधिक कम हो सकती है।


अंत में प्रेस वार्ता के दौरान"बेरोजगार जनता दल छत्तीसगढ़" अपंजीकृत गैर राजनीतिक संगठन के संस्थापक "अधिवक्ता अजय कुमार सोनवानी"ने सभी वोटरों से प्रेस के माध्यम से निवेदन किया जब भी आप को वोट डालने का अवसर मिलें तो शिक्षित बेरोजगार इमानदार गरीब परिवारों के उम्मीदवार को ही अपना वोट देंगे ताकि हर किसी की समस्याओं को निराकरण कर सकें।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top