वो अपने बॉयफ्रेंड के बदले यह परीक्षा देने गई थी। महिला ने जांच कमेटी को बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी और इतना ही नहीं वो परीक्षा के दिन उत्तराखंड में था।
गुजरात में एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के बदले परीक्षा देने पहुंच गई। 24 साल की इस महिला की चालाकी पकड़ी गई और अब इस गैरकानूनी कार्य को लेकर उसपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कहा जा रहा है कि महिला का प्रेमी छुट्टियां बिताने गया था और उसके बदले में यह महिला यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने पहुंच गई थी। महिला सरकारी नौकरी करती है और अब अब उसकी नौकरी भी जा सकती है। वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी अपनी Fair Assessment and Consultative Team (FACT) की सिफारिशों को मानने के लिए तैयार है। यूनिवर्सिटी की इस कमेटी ने महिला की बीकॉम की डिग्री भी रद्द करने की सिफारिश की है।
ADVERTISEMENT
SCROLL TO CONTINUE WITH CONTENT
हाल ही में यह महिला बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा में डमी कैंडिडेट के तौर पर शामिल हुई थी। वो अपने बॉयफ्रेंड के बदले यह परीक्षा देने गई थी। महिला ने जांच कमेटी को बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी और इतना ही नहीं वो परीक्षा के दिन उत्तराखंड में था।
फैक्ट कमेटी के संयोजक स्नेहल जोशी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि इस मामले में डमी कैंडिडेट के लिए कड़ी सजा यह है कि उसकी अपनी डिग्री को रद्द कर दिया जाए। अगर इस मामले में ज्यादा से ज्यादा सजा दी जाती है तो असली छात्र के पूर्व के परीक्षा परिणाम को अवैध घोषित किया जा सकता है और अगले तीन साल तक वो परीक्षा नहीं दे पाएगा।
@सोर्स - सोसल मीडिया