Lover's : चोरी – छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घर वालों की नजर पड़ी तो कर दी बेदम कुटाई, फिर थाने के शिव मंदिर में कराई शादी

Lover's : चोरी – छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घर वालों की नजर पड़ी तो कर दी बेदम कुटाई, फिर थाने के शिव मंदिर में कराई शादी

@महीनावा 

मामला मनेर थानाक्षेत्र महिनावा गांव का है मंगलवार की देर रात प्रेमी दुनिया की नजरों से छुपते छुपाते प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन दुश्मन जमाने की नजर उसपर पड़ गई. उसके बाद तो लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले में संयम का परिचय दिया और प्रेमी जोड़े की मनेर थाने के शिव मंदिर में शादी करा दी गई।


मामला महिनावा गांव का है, जहां देर रात महिनावा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद प्रेमी और प्रेमिका की शादी मनेर थाने में स्थित मंदिर (wedding in Maner police station) में करवाई गई. आरा मौलाबाग निवासी मोहन साहू का पुत्र विश्वजीत कुमार मनेर के महिनावा अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था.


इस बात की भनक परिजनों व ग्रामीणों को लग गई. परिजनों व ग्रामीणों ने प्रेमी को धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद प्रेमी के घर वालों को सूचना दी गई. वहां से उनके अभिभावकों को बुलाकर मनेर थाने लाया गया. जिसके बाद दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से थाने के मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. थाने के शिव मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी संपन्न हुई. इस शादी में मनेर थाना के पुलिस कर्मी भी बाराती बने.


इधर थाने में हो रही शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. थाने की यह शादी पूरे मनेर में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस संबध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा है. परिजनों द्वारा प्रेमी की पिटाई की सूचना पुलिस को मिली थी.


“प्रेमी की पिटाई की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची. दोनों परिवार को थाने लाया गया और दोनों परिवार की रजामंदी के बाद शादी कराई गई. क्योंकि प्रेमी प्रेमिका बालिग थे. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. शादी होने के बाद वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके घर भेज दिया गया.“- राजीव रंजन,मनेर थानाध्यक्ष



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top