Kanya Utthan Scheme: इस स्कीम के तहत सरकार देगी 25-25 हजार रुपये, उठा सकते हैं लाभ.. देंखे

Kanya Utthan Scheme: इस स्कीम के तहत सरकार देगी 25-25 हजार रुपये, उठा सकते हैं लाभ.. देंखे


@बिहार//योजना 

स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बिहार सरकार ने छात्राओं को हायर स्टडी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को चला रहे हैं। इन्ही में से एक छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए आर्थिक मदद यानी प्रोत्साहन राशि देगी।


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की विशेषताएं

इस योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य की कन्याओं को कन्या उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत लगभग ₹50000 की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक राज्य की कन्याओं को प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के शुरू होने से राज्य की कई गरीब परिवार अपनी बेटियों की शिक्षा की और प्रोत्साहित होंगे।

यह धन राशि कन्याओं को उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से लगभग 1.50 करोड कन्याएं लाभ उठा पाएंगी।

इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियां ही उठा सकती हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना का बजट लगभग 300 करोड रुपए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की बेटियां उठा सकती हैं।

इस योजना के माध्यम से बाल विवाह में रोक आएगी तथा सभी कन्या शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से राज्य की कन्या सशक्त बनेंगी।

इस योजना के माध्यम से संपूर्ण राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से सभी राज्य की बालिकाओं का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।


 महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदक बिहार राज्ये की स्थायी निवासी होनी चाहिए

आधार कार्ड

बैंक खाता पासबुक

इंटर की मार्कशीट

स्नातक की मार्कशीट

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज़ फोटो

इन छात्राओं को मिलेगा पैसा


 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 2,07,132 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलनी है। बता दें कि राज्य सरकार ने 20 हजार छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 50 करोड़ का आवंटन किया है। वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पिछले लंबे समय से यह राशि लंबित थी। यह राशि वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्नातक पास करने वाली छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मिलेगी। इसके तहत सभी छात्राओं को 25-25 हजार रुपए मिलते हैं।


250 करोड़ का प्रावधान


कन्या उत्थान योजना के तहत सभी स्नातक छात्राओं को 25-25 हजार रुपये मिलते हैं। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने महालेखाकार को भी यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस राशि से बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है।


31 दिसंबर तक लंबित आवेदनों का सत्यापन


विश्वविद्यालयों द्वारा अंगीभूत महाविद्यालयों, संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों एवं अल्पसंख्यक महाविद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के प्रमाण पत्रों का सत्यापन लटकाने के कारण इस योजना के कार्यान्यवन में परेशानी हो रही है। नाराज शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को 31 दिसंबर तक लंबित आवेदनों को सत्यापन करने को कहा है। ऐसा न करने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top